मण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

समाज का विकास सरकारों की प्राथमिकता में होना चाहिएःपट्टा

महिलाओं की मांग पर विधायक ने तत्काल दी रंगमंच की स्वीकृति-मदद योजना के बर्तनों का किया वितरण

मण्डला। विकास एक सतत प्रक्रिया है लेकिन बिना किसी योजना के विकास कोई काम का नही रहता। हर कार्य की अपनी एक प्राथमिकता होती है और इसी के आधार पर विकास का क्रम तय होना चाहिए। समाज से गांव बनता है और गांवों से राष्ट्र, इसलिए समाज का विकास सरकारो की प्राथमिकता होना चाहिए। यह कहना है बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का, जो सोमवार 15 जून को विधानसभा के ग्राम हर्राभाट में मुख्यमंत्री मदद योजना द्वारा प्रदाय बर्तन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री मदद योजना कांग्रेस की पिछली सरकार के द्वारा प्रारम्भ की गई थी जिसके तहत हर गांव में आदिवासी समाज के लिए बर्तनों का सेट प्रदाय किया गया है। इन्ही बर्तनों का वितरण ग्रामों में निरंतर किया जा रहा है।

विधायक श्री पट्टा ने ग्राम पंचायत के सरपंच नरेंद्र उइके के साथ ग्राम पंचायत हर्राभाट के ग्राम नरैनीजर, हर्राभाटमाल व हर्राभाट के आदिवासी समाज की समितियों को बर्तन वितरित किये। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच ने गांव के जंगा टोला में नलजल योजना विस्तार, नरैनीजर से जंगा टोला तक एवं नरैनीजर से बेलटोला मुख्यमार्ग तक ग्रेवल सड़क निर्माण की मांग विधायक के समक्ष रखी जिसके लिए विधायक ने तत्काल इन कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने और शीघ्र ही स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात ग्राम के जंगा टोला में महिलाओं ने रंगमंच निर्माण की मांग की जिसकी स्वीकृति विधायक के द्वारा तत्काल दी गई और पंचायत को इस हेतु खसरा, नक्शा, टीएस व प्रस्ताव तत्काल भेजने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सरपंच नरेंद्र उइके, पूर्व सरपंच श्रवण धुमकेति, ब्लॉक कांग्रेस अंजनियाँ के अध्यक्ष विनोद पटेल, समीर झा, जनपद सदस्य अवधेश तिवारी, पंचम कुशराम, धरम लाल धुर्वे सहित सचिव रोजगार सहायक व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page