जिला पंचायत डिंडोरी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने के निर्देश

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कलेक्टर नेहा मारव्या ने जिला पंचायत डिंडोरी का औचक निरीक्षण करते हुए स्थापना शाखा में लंबे समय से लंबित फाइलों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवक-जावक रजिस्टर और फाइलों की दिनांक की गहन समीक्षा की। कई फाइलें बिना कार्यवाही के लंबे समय से अटकी हुई पाई गईं, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित शाखा प्रभारी से जवाब-तलब किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जनसुनवाई में प्राप्त मामलों जैसे अनुकंपा नियुक्ति, जनपद सीईओ के वेतन वृद्धि और समयमान वेतनमान को समय पर प्रदाय करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में फाइलों में गड़बड़ियां भी सामने आईं, जिन्हें स्पष्ट करने हेतु अधिकारियों को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी कार्यवाहियां ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही की जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में मैनुअल प्रक्रिया अपनाई गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली न केवल पारदर्शिता और गति सुनिश्चित करती है, बल्कि जवाबदेही भी तय करती है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक भी मौजूद रहे।