गणतंत्र दिवस पर शासकीय स्कूलों और छात्रावास को वॉटर फ्रिज प्रदान, विधायक ने किया सम्मानित

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिलौंडी के प्रथम सरपंच के परिवार ने अपने स्व श्री मां कस्तूरी देवी पिता स्व श्री छब लाल सोनी, पुत्र राजेन्द्र प्रसाद भूरा सोनी की स्मृति में नंद कुमार संजय भैया, धीरज अमित भंडारी सजल सरस राम सोनी परिवार ने तीनों शासकीय स्कूलों में एक एक वॉटर फ्रिज प्रदान किया है ।
साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास की पूर्व अधीक्षक शिक्षक उर्मिला कुलस्ते ने भी अपने पिता माता श्री निरपत सिंह कुलस्ते / विसरती बाई कुलस्ते ग्राम धनवाही की स्मृति में कन्या छात्रावास को प्रदान किया है ।
गणतंत्र दिवस पर विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने सोनी परिवार से अमित सोनी और उर्मिला कुलस्ते की सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की साथ ही सभी ग्राम वासी से अपनी स्वेच्छा से विद्यालय को कुछ कुछ दान देते का संदेश भी दिया । सभी छात्र छात्राओं को नशा से दूर रहते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश भी दिया है ।



