सिलौंडी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । विकासखंड ढीमरखेड़ा के सिलौड़ी क्षेत्र में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर कन्या हाई स्कूल सिलौड़ी में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह में ध्वजारोहण किया ।
ग्राम पंचायत सिलौंडी में सरपंच श्रीमती पंचों बर्मन ,उपसरपंच राहुल राय,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने ध्वजारोहण किया ।
सिलौंडी और कछार गांव बड़ा में रानी अवंती बाई प्रतिमा के बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय,मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी,भाजपा जिला मंत्री डॉक्टर प्रशांत राय,सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने ध्वजारोहण किया ।
ग्राम पंचायत खमरिया बागरी में सरपंच अनिल सिंह बागरी,लालपुर में सरपंच मीना मोहन बागरी,पाली में सरपंच दीनू सिंह ठाकुर, अतसूमा में सरपंच सुशील परस्ते , दशरमन में सरपंच सीमा भरत शुक्ला,
पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी अनिल पांडे,उप तहसील भवन में नायब तहसीलदार नरेंद्र खरे ने ध्वजरोहण किया ।
इस अवसर पर रिटायर्ड फौजी कमलेश राय ,दुखी लाल हल्दकार,पंच पुनीत सेन की उपस्थिति रही । मुख्य समारोह स्थल में मुख्य अतिथि के रूप में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीकांत राय , विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच पंचों संतोष कुमार,उपसरपंच राहुल राय , मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी, जनपद पंचायत सदस्य माधुरी रवि अवस्थी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुरेश राय ,किशन राय ,मोती हल्दकार रहें ।
गठतंत्र दिवस के अवसर पर सहकारी समिति में सभापति जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने ध्वरोहण किया । इस दौरान सरपंच पंचों संतोष कुमार,कपिल राय ,प्रबंधक पुरुषोत्तम बर्मन ,विकी साहू ,नेहा हल्दकार की उपस्थिति रही ।
जय स्तंभ में वरिष्ठ रजनीकांत राय ,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय,सरपंच पंचों संतोष कुमार,उपसरपंच राहुल राय,शंकर लाल राय ,सतेंद्र राय ने ध्वजारोहण किया ।
भारत नगर में उपसरपंच राहुल राय ,पंच अंजो देवी वंशकार ने ध्वजोहरण किया ।
सिलौंडी क्षेत्र के देहदान करने वाले रिटायर्ड शिक्षक स्वर्गीय श्री कमलेश राय की स्मृति में पंचमुखी सेवा न्यास दरबार ने मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह के माध्यम से विधायक जी को बूंदी से तौला है ।
विधायक जी ने पंचमुखी सेवा न्यास दरबार की बाउंड्री और सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा किया ।
सिलौंडी में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से खेल मैदान स्टेडियम बनाने की घोषणा किया है ।
कन्या स्कूल और बालक स्कूल में शौचालय निर्माण की भी घोषणा किया ।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सिलौंडी के प्रतिष्ठित व्यापारी अमित सोनी, भंडारी सोनी और उर्मिला कुलस्ते शिक्षिका का विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने मंच से सम्मान किया ।
श्री भंडारी ने तीनों स्कूल के लिए एक एक वॉटर फ्रिज प्रदान किया है जिसकी लगभग लागत 1 लाख रुपया है ।
उर्मिला कुलस्ते ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास को 1 वॉटर फ्रिज जिसकी लागत 33 हजार रुपया प्रदान किया है । इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष सदन तिवारी,सेवाराम साहू ,पंच नितिन राय ,पंच शिवकुमार पटेल,प्राचार्य विशाल वरकड़े,चंद्र कुमार परमार ,कोठी साहू ,सुधीर जैन, पिंकी जैन सहित छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही ।



