77 वे गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में ध्वजारोहण सहित हुए संस्कृति कार्यक्रम, क्षेत्रीय विधायक को साल पहनाकर किया प्राचार्य ने सम्मानित

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण। सिहोरा नगर में 77 वे गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में ध्वजारोहण सहित हुए संस्कृति कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक संतोष बड़कड़े को साल पहनाकर किया प्राचार्य विनोद गर्ग ने सम्मानित। सोमवार को सारस्वती शिशु /उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में विद्यालय व्यवस्थापक अनुपम सराफ के मार्ग दर्शन व प्राचार्य विनोद कुमार गर्ग के निर्देशन में 77 वे गणतंत्र दिवस उत्सव हरसोल्लास के साथ मनाया ग़या l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहोरा विधानसभा के लोक प्रिय विधायक संतोष बरकडे, विशिष्ट अतिथि आरएसएस के ज़िला प्रचारक डॉ आतिश की मौजूदगी में एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन जानवनी ने की l ध्वजरोहन व राष्ट्रगान पश्चात् अतिथियों ने शहीदों के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् मुख्य अतिथि का स्वागत व्यवस्थापक अनुपम सराफ वा प्राचार्य ने शाल श्रीफल भेंट कर किया । अध्यक्ष, विशिष्ट अथिति, कोषाध्यक्ष डॉ.आनंद मोहन जैन, भाजपा ज़िला महामंत्री राजेश दाहिया, मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल, अंकित तिवारी, विनोद सेठी, अंकित तिवारी आदि। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य ने श्री फल भेंट कर किया l मचासीन कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत प्रस्तुतियाँ भैया /बहिनों ने प्रस्तुत की । आपरेशान सिंदूर व राजस्थानी नृत्त्य ने विशेष सराहना बटोरी विशिष्ट अतिथि ने विद्या के साथ संस्कार पूर्ण ज्ञान पर बल दिया। अध्यक्षीय आशीर्वचन व आभार ज्ञापन के बाद भैया /बहनों गणमान्य अभिभावकों को पुरुष्कार वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम संचालन शंकर लाल पटेल व श्रीमति स्मृति व्योहार ने किया l कार्यक्रम में सम्पूर्ण आचार्य पारिवार का सहयोग सराहनीय रहा । कार्यक्रम में छात्र छात्रों के पेरेंट्स भी अधिक मात्रा में उपस्थित रहे।



