महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती का हुआ भव्य आयोजन

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । मध्यप्रदेश की ढीमरखेड़ा तहसील अन्तर्गत आने वाली महादेवी दशरमन में विगत दिवस
महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की जयंती उत्साह उमंग के साथ भव्य रूप में मनाई गई।
मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव ट्रस्ट के द्वारा बताया गया कि 22 जनवरी 2026 को दशरमन के मां महादेवी धाम ग्राम में राष्ट नायक महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की जयंती )
का आयोजन बडी़ धूमधाम के साथ किया गया। इस जयंती आयोजन में 10वीं एवं 12 वीं कक्षा में 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त होनहार छात्र-छात्राओं को प्रगति पत्र शील्ड सहित स्वेच्छा अनुदान राशि 1000 एवं 500 रुपए देकर सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ गुरु आचार्य शिव प्रसाद सिंह राजभर एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता रामचरण ठेकेदार पनागर की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से अच्छे लाल राजभर रिटा.मलेरिया इंस्पेक्टर, एडवोकेट साधना राजभर, अनीता राजभर, पूर्व सरपंच शिवराम राजभर ,जनपद सदस्य अखिलेश राजभर ,जनपद सदस्य अनुपम राजभर ,पूर्व जनपद सदस्य सोहनलाल राजभर, शिक्षक अनुज राजभर, शिक्षक घनश्याम राजभर, शिक्षक धन्य कुमार राजभर , राजाराम राजभर पूर्व सैनिक ,कोमल राजभर पूर्व सैनिक ,मोहन राजभर, भारद्वाज राजभर, पूर्व सरपंच लखन लाल राजभर ,जय राम राजभर
,कंदीलाल राजभर ,सुभाष राजभर ,
सुग्रीम राजभर ,आसाराम राजभर
,वैशाली राम राजभर,कुमुद सिंह राजभर पूर्व पार्षद सिहोरा से आए हुए सभी अतिथियों व क्षेत्रीय लोगों का आयोजन समिति ने आभार व्यक्त किया ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष छाकोड़ी लाल राजभर ,संतलाल राजभर ,
नोनीलाल राजभर, सुखलाल राजभर, विनोद कुमार ,मंजू राजभर, सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का अग्रणीय योगदान रहा।



