राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दिलाई गई शपथ

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता एवं लोकतांत्रिक दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर जे.पी. यादव, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर प्रियांशी जैन, एसडीएम भारती मेरावी सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्भीक रूप से मतदान करने तथा आम नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला है, प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने इस अधिकार का जिम्मेदारी के साथ उपयोग करे।



