बसंत पंचमी पर विद्यालय में हवन सहित पूजा अर्चना, मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण, छात्र – छात्राओं के पेरेंट्स एवं शिक्षकों की उपस्थिति में हुई सम्पन्न

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण। सिहोरा नगर के प्रसिद्ध विद्यालय जेल मार्ग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सिहोरा मैं मां वीणावानी सरस्वती के शुभ उत्सव बसंत पंचमी ऋतु के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में व्यवस्थापक अनुपम सराफ के निर्देशन में विद्यालय में मां सरस्वती की मूर्ति अनावरण एवं हवन, पूजन, आरती व विद्यारम्भ संस्कार हर्ष ऊल्लास के साथ मनाया ग़या। माता के भव पूजन में मुख्य यजमान प्रबंध समिति के पूर्व व्यवस्थापक विनोद सेठी एवं प्राचार्य विनोद गर्ग की गरिमामय उपस्थिति में एवं सभी आचार्य /दीदीयाँ सहित सभी भैया बहनों ने मां सरस्वती का अर्चना पूजन वैदिक विधि -विधान के साथ किया गया। वहीं नन्हे शिशुओं का विद्यारम्भ संस्कार भी किया ग़या । पूजन उपरांत माँ की आरती पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l



