कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री मीना फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बालाघाट जबलपुर दर्पण । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। इस अवसर पर शासकीय कलापथक दल के कलाकारों के साथ सभी शासकीय सेवकों द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन किया गयाकलेक्टर श्री मीना ने इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी शासकीय सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर अपने कार्यों को जिम्मेदारी के साथ करें और शासकीय योजनाओं का किेयान्वयन बेहतर एवं प्रभावी ढंग से करें। सभी शासकीय सेवक कड़ी मेहनत करें और अपने कार्यालय या परिसर में काम से आने वाले लोगों की मदद करें, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति का काम कलेक्ट्रेट में आने से सफल हो जाये। इससे हमें भी आत्म संतुष्टि मिलेगी कि हमने अपने कार्यों से किसी व्यक्ति का भला किया है और यही गणतंत्र दिवस की सार्थकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कौरव, एसडीएम गोपाल सोनी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शकुतला डामोर, उपसंचालक कृषि फूलसिंह मालवीय, जिला खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहॉ, जिला आबकारी अधिकारी अजित एक्का, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजीव कुमार, अन्य विभागों के अधिकारी, कलेक्ट्रेट के अधीक्षक बनवाले एवं सभी शासकीय सेवक उपस्थित थे।



