रेत का अवैध खनन रोकने बालाघाट जिले की टीम ने सिवनघाट में की बड़ी कार्यवाही

बालाघाट जबलपुर दर्पण । कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को तहसील खैरलांजी अंतर्गत ग्राम सिवनघाट में खनिज, राजस्व व पुलिस की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। ग्राम सिवनघाट में महाराष्ट्र की ओर से अवैध पुलिया व रोड का निर्माण कर बैनगंगा नदी के बीचों बीच पानी की धार को रोकते हुए रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। इसे रोकने के लिए तहसीलदार खैरलांजी, नायब तहसीलदार खैरलांजी,माईनिंग अमला और थाना प्रभारी एवं समस्त राजस्व, माइनिंग, पुलिस बल के द्वारा मौके पर औचक निरीक्षण किया गया। महाराष्ट्र के जिला गोंदिया के ग्राम किन्हीं की ओर से बनाए गए लगभग एक किलोमीटर से अधिक लंबाई एवं 15 से 18 फीट चौड़ाई के रास्ता को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। इस कार्यवाही के दौरान महाराष्ट्र की तरफ से रेत ठेकेदार और उसके अन्य साथियों द्वारा उपद्रव करके पथराव किया गया और इस कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया गया और दो जेसीबी मशीन लाकर पुनः इस रास्ते को बनाने की कोशिश की गई। यह संपूर्ण घटना कलेक्टर श्री मीना के संज्ञान में आने पर महाराष्ट्र के गोंदिया जिला प्रशासन से सम्पर्क कर महाराष्ट्र की ओर से इस कार्यवाही को बंद करवाया गया जिस पर ठेकेदार व उसके साथी वापस लौट गए । बालाघाट जिले के प्रशासनिक अमले के द्वारा पूरे रास्ते को तोड़कर महाराष्ट्र के किन्ही से मध्य प्रदेश की रेत के अवैध खनन और परिवहन को रोकने सकती से आवागमन बाधित किया गया है। आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को लालबर्रा तहसील के ग्राम धपेरा में वैनगंगा नदी से खनिज रेत का अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर रेत के अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए वहां पर होमगार्ड और सिक्यूरटी गार्ड खनिज को तैनात किया गया है।



