उपचार व रक्तदान को लेकर आयोजित होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम

सिवनी जबलपुर दर्पण । जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिवनी ने सिवनी मेडिकल कॉलेज में आयोजित बैठक में आगामी सीपीआर, प्राथमिक उपचार और रक्तदान प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता डॉ. एस.एस. कुमरे, स्टेट चेयरमेन ने की। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. परवेज सिद्धकी, रेडक्रॉस सिवनी के सचिव अरूण राय, सदस्य डॉ. बसंत राय तथा पीजी कॉलेज, जिला चिकित्सालय, जिला शिक्षा अधिकारी और जनजातीय कार्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थाओं और क्लबों के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम, प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य जागरूकता के विशेष आयोजन किए जाएंगे। इन गतिविधियों को जिला स्तरीय अभियान के रूप में चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों, युवाओं और नागरिकों तक जानकारी पहुंच सके। इसके लिए प्रशिक्षण सामग्री एक सप्ताह में तैयार करने के निर्देश दिए गए।
डॉ. कुमरे ने यह भी कहा कि जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम और प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, पीजी कॉलेज, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी सीनियर रेडक्रॉस और हाई स्कूल स्तर पर तथा जूनियर रेडक्रॉस का 100 प्रतिशत गठन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस से प्राप्त राशि के अनुसार गतिविधियाँ और कार्यक्रम जिला रेडक्रॉस सोसायटी के समन्वय से किए जाएंगे और जूनियर एवं सीनियर रेडक्रॉस से प्राप्त राशि राज्य इकाई को भेजी जाएगी।



