प्रभारी मंत्री श्री वर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

सिवनी जबलपुर दर्पण। प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार 13 दिसम्बर 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डेहरिया, विधायक श्री दिनेश राय, विधायक श्री कमल मर्सकोले, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, जनपद अध्यक्ष कुरई श्री लोचनसिंह मर्सकोले, जनपद अध्यक्ष छपारा सदम सिंह वरकड़े, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, एसपी श्री सुनील मेहता, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली शाह, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप एवं अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी एसडीएम, विकास सलाहकार समिति के सदस्य एवं जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले में उद्योग स्थापना, कृषि विकास, सिंचाई विस्तार, रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना विकास सहित अन्य विकास संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इन विषयों पर विकास सलाहकार समिति के सदस्यों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए, जिन पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विगत दो वर्षों में जिले में सड़कों, पुल-पुलियों, विद्यालयों, छात्रावासों, मेडिकल कॉलेज, पेयजल, विद्युत तथा रोजगार सृजन से जुड़ी विभिन्न विभागीय उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सराहनीय कार्य करने वाले विभागों की प्रशंसा भी की गई।



