वेयरहाउस में कमी दिखाकर मैनेजर मांग रहा था 25 हजार घूसलोकायुक्त ने 15 हजार रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

सिवनी जबलपुर दर्पण। आवेदक सुरेन्द्र जैन के ग्राम नाई पिपरिया में स्थित जैन वेयर हाउस में धान खरीदी एवं अन्य अनाज खरीदी की पर्याप्त सुविधाएं न होने की लिखा पढ़ी ऊपर न करने के एवज में 25000 रूपये की मांग वेयरहाउस मैनेजर मुकेश परमार ने की । बातचीत में आरोपी 15000 रूपये रिश्वत लेने के लिए तैयार हुआ। आज दिनांक 12 दिसंबर को आरोपी को 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए.म. प्र. वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन शाखा धनौरा जिला सिवनी के कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल मे निरीक्षक सुश्री शशि मर्सकोले , राहुल गजभिए,निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया, एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।



