जश्न-ए-गरीब नवाज़ में सूफ़ियाना कलाम से सजी महफ़िल

जबलपुर दर्पण। उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा स्थित मुजावर मोहल्ला, क़ादरी नगर में जश्न-ए-गरीब नवाज़ का परंपरागत अंदाज़ में एहतेमाम किया गया। कार्यक्रम की सदारत सैय्यद क़ादिर अली क़ादरी ने फ़रमाई। आयोजन के तहत हुई महफ़िल-ए-समा में क़व्वाल हज़रात ने एक से बढ़कर एक सूफ़ियाना कलाम पेश किए। रुहानी कलाम सुनकर महफ़िल में मौजूद अकीदतमंदो ने क़व्वाल हज़रात पर दिल खोलकर नज़राने पेश किए। जश्न में सूफ़ी अशर चिश्ती साबरी, अमित बाबा, शाहबाज़ खान, वरुण साहनी, समीर बाबा, बिक्की स्वामी, नियाज़ मंसूरी, इनायत कादरी, रोशन कादरी, एजाज कादरी (शनि) आहान खान सहित सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत कर कौमी एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में मुल्क में अमन, तरक्क़ी और खुशहाली के लिए ख़ास दुआ की गई।



