बालाघाट दर्पण
उपार्जन प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हो – संभागायुक्त धनंजय सिंह

जबलपुर दर्पण। संभागायुक्त धनंजय सिंह ने आज बालाघाट जिले के ग्राम मानेगांव स्थित सहकारी समिति पायली के गोदाम स्तर पर बनाए गए धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर धान बेचने पहुंचे किसानों से चर्चा कर धान उपार्जन प्रक्रिया का जायजा लिया। साथ ही किसानों से उनके रकबे, उत्पादन और पंजीयन की स्थिति जानी। संभागायुक्त सिंह ने निरीक्षण के दौरान मौके पर तौल कांटे पर धान की तौल भी कराई।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन की नीति और नियमों के अनुसार उपार्जन सुनिश्चित की जाए। खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। संभागायुक्त ने कहा कि गोदाम में संग्रहित धान का नियमित सत्यापन किया जाए। उन्होंने उपार्जन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित रूप से करने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।



