रक्षा मंत्रालय आयुध फैक्ट्रियों कर्मचारियों में खुशी की लहर।
भारत सरकार ने पूरी की कर्मचारियों की मांग।
जबलपुर। मेहनतकश कर्मचारियों में वेतन से जुड़ी विसंगतियों को लेकर अक्सर असंतोष की भावना पनपती है। यदि इसे समय पर ना सुना जाए यह असंतोष एक संघर्ष का रूप ले लेता और उस संघर्ष के बाद यदि मांगे पूरी होती हैं तो निश्चित ही खुशी बढ़ जाती है।
ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने बताया कि सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद से ए आई डी ई एफ लगातार सरकार पर नाइट ड्यूटी एलाउंस के रेट को सातवें वेतन आयोग के रेट से कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। फेडरेशन के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय डीओपीटी द्वारा आदेश जारी कर नाइट ड्यूटी एलाउंस को एक जुलाई 2017 से भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में रात्रि कालीन शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी को प्रति घंटे 10 मिनट का नाइट ड्यूटी एलाउंस दिया जाएगा अर्थात यदि कोई कर्मचारी 8 घंटा नाइट शिफ्ट करता है तो उसे प्रति घंटा 10 मिनट के आधार पर 80 मिनट उसका नाइट ड्यूटी एलाउंस होगा। 51 घंटा प्रति सप्ताह कार्य करने वाले कर्मचारी को 85 मिनट प्रतिदिन के हिसाब से नाईट ड्यूटी एलाउंस मिलेगा। ओवरटाइम अलग से। समेकित घंटों को बेसिक पे के आधार पर प्रति घंटे के रेट से कर्मचारी को भुगतान किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी 8:30 घंटे की नाइट शिफ्ट करता है तो उसे 30 मिनट ओवरटाइम तथा 85 मिनट नाइट शिफ्ट एलाउंस प्रतिदिन मिलेगा । गणना साप्ताहिक आधार पर की जाएगी। AIDEF से संबद्ध यूनियनों के कर्मचारी नेताओं नेम सिंह, श्री राम मीणा ,शिव पांडे ,मिठाई लाल, सुनील श्रीवास्तव, अमरीश सिंह, रोहित यादव, राजा पांडे, नितेश सिंह, वीरेंद्र साहू, अर्नूब दासगुप्ता, देवेश गर्ग, मनोज साहू इत्यादि ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है