विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रस्तुति
जबलपुर दर्पण। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड नगर 2 के अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल बेलबाग में मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा प्राचार्य शा उ मा विद्यालय व्योहारबाग और अध्यक्षता श्रीमती ज्योति राव प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बेलबाग एवं निर्णय समिति श्रीमती सविता गंगवार प्राचार्य शा हा सेकेण्ड्री स्कूल घमापुर और व्यवस्थापक बी आर सी श्री आशीष श्रीवास्तव एवं समस्त जनशिक्षकों की उपस्थिति में किया गया l कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जाटव, आभार प्रदर्शन रॉबर्ट मार्टिन द्वारा किया गया l विद्यार्थियों द्वारा अपनी शानदार प्रदर्शन के द्वारा निम्नानुसार स्थान ग्रहण किया l 1पर्यावरण- आयुष जायसवाल जेब्रा क्रासिंग प्रथम स्थान सी एम राईस अधारताल l 2 मयंक अहिरवार हा से कटिया घाट बरगी डेम का मेंन गेट l 3 सामाजिक विज्ञान- प्रशांत पटेल भोंगा द्वार लाल क़िला का प्रदर्शन l रिया चौधरी ज्वालामुखी का प्रदर्शन l 4 विज्ञान- शुभम विश्वकर्मा सी एम राईस आधारताल l 5 दीपाली चौधरी सी एम राईस करौंदी ग्राम l 6 इकरा खान शा मा शाला हिन्दी गोहलपुर मैथ्स पार्क l 7 अमोद्र उजर हाईं स्कूल बेलबाग टाइटस ऑफ एंगल l 8 शलीना शा मा शाला हिन्दी गोहलपुर आदि सभी विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा l प्रदर्शनी में मुख्यरूप से रॉबर्ट मार्टिन, प्रकाश मिश्रा, मनोज पटेल, स्वाति गड़ेवाल, सीमा सोनकर , राखी बंसल, देवेंद्र, प्रेम आदि उपस्थित रहे l