हर दिन दलदल भरी मार्ग से आवागमन करने को मजबूर नागरिक
अमरपुर जनपद अंतर्गत देवरी माल के ठाकुर टोला का मामला
नंद किशोर ठाकुर, डिंडोरी। जिले के अमरपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी माल के ठाकुर टोला में आज भी सैकड़ों ग्रामीण हर दिन बरसात के दिनों में दलदल व कीचड़ भरे मार्गो से चलने के लिए मजबूर हैं,जबकि ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्ते से आवागमन करने में काफी परेशानी होती है। बताया गया कि ठाकुर टोला मार्ग लोगों के लिए बहुउपयोगी है, बावजूद जिम्मेदारों द्वारा मार्ग पर आज भी पक्की सड़क बनाए जाने के लिए कोई पहल नहीं की गई।जिससे मजबूरन सैंकड़ों ग्रामीण इसी दलदल व कीचड़ भरे मार्गो से आवागमन कर रोजमर्रा के कार्यों को निपटाते हैं, बावजूद बहूउपयोगी मार्ग पर पक्की सड़क बनाए जाने की पहल जिम्मेदारों द्वारा अभी तक नहीं कराई गई, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है।
पंचायत के जिम्मेदार नहीं कर रहे पहल स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि हर साल लाखों,करोड़ों रुपए ग्राम विकास के लिए खर्च किए जा रहे हैं,फिर भी देवरी माल के ठाकुर टोला के बहूउयोगी मार्ग पर पक्की सड़क अभी तक नहीं बनाए जाना कई सवाल खड़ा कर रहा है। गौरतलब है कि सड़क निर्माण कार्य न होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है,खासकर बरसात के मौसम में इन्हीं दलदल व कीचड़ भरी मार्गो से सैकड़ों ग्रामीण गुजरकर रोजमर्रा के कार्यों को निपटाते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द ही मार्ग पर पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है।