उत्कर्ष शर्मा ने भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेकर फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन की शुरुआत की
मुंबई। इंडियन एक्टर उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने फिल्म गदर और इसके सीक्वल गदर 2 में जीते के किरदार से खूब पहचान हासिल की, ने अपनी आगामी फिल्म वनवास का प्रमोशन पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से किया। मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेकर उन्होंने फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत की, जिसे वह बेहद शुभ मानते हैं।
मीडिया से बातचीत में उत्कर्ष ने कहा, “हम जल्द ही पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर में भी जाकर उनका आशीर्वाद लेंगे। शुरुआत से ही पटना हमारे जहन में था, क्योंकि यहाँ के दर्शकों ने मुझे गदर और गदर 2 के लिए बहुत प्यार दिया। उसी प्यार का धन्यवाद अदा करने के लिए मैं पटना आ रहा हूँ।”
फिल्म वनवास में उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में हैं, और यह इस साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उत्कर्ष की मंदिर यात्रा सांस्कृतिक महत्व को दर्शाती है और यह दिखाती है कि वह अपने करियर के नए अध्याय में परंपरा और विश्वास को कितना महत्व देते हैं।
उत्कर्ष अपनी पुरी यात्रा के बाद अब पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर और भुवनेश्वर के KIIT तथा KIIS यूनिवर्सिटी में छात्रों से मिलने और फिल्म का प्रमोशन करने जाएंगे। ये इवेंट्स फिल्म के प्रमोशन के लिए आयोजित किए गए पहले कार्यक्रमों में से हैं।
फिल्म वनवास का प्रमोशन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहलुओं का संगम प्रस्तुत करता है, जो दर्शकों के बीच एक आकर्षक कैंपेन के रूप में उभर कर सामने आया है। दर्शक उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं, और यह फिल्म देशभर के दर्शकों से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी।