नर्मदा कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में जननायक भगवान बिरसा मुंडा पर व्याख्यान संपन्न
जबलपुर दर्पण। गत दिवस जननायक ,बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन नर्मदा कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाविद्यालय में संचालक नवनीत महेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । व्याख्यान माला में भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं उनके क्रांतिकारी विचारधारा पर सभी विद्वानों ने अपने विचारों के साथ जन, जंगल, और जमीन पर अंग्रेजों के खिलाफ किए गए कार्यों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए । जिसमें अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि अजेय मिश्रा अजेय ने अपनी कविताओं के माध्यम से जननायक बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कविता में कहा कि
“समय आ गया संस्कारों का पुनः अतीत दोहराने का। रामकृष्ण और महावीर ,गौतम ,गांधी को गाने का ।।
और विवेकानंद के जैसे कोई मिशन चलाने का ।
राष्ट्र प्रेम की खातिर फिर से बिरसा मुंडा बन जाने का।। कविताओं के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को मंत्र मुक्त कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक नवनीत महेश्वरी जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बिरसा मुंडा ऐसा व्यक्तित्व है जो आज जन जन तक अपने क्रांतिकारी विचारों के रूप में स्थापित हो गए हैं,उन्होंने वैष्णव संप्रदाय को आत्मसात् कर , गौ हत्या,जंगली जानवरों की हत्या पर रोक लगाने के लिए किए गए प्रयासों के माध्यम से जन,जंगल के साथ भारत के लोगों को मिशनरी षडयंत्रों के खिलाफ किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की इतिहास विषय की सहायक प्राध्यापक डॉ.मीना वेन ने बिरसा मुंडा जी के बचपन से बड़े होने तक के संघर्ष की कहानी को अपनी जीवनी शीर्षक के माध्यम से प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की संयोजना करते हुए श्री तरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जननायक बिरसा मुंडा की संघर्ष की कहानी इतनी प्रेरणात्मक है कि जिसे विस्मृत नहीं किया जा सकता । वह एक देव पुरुष के रूप में अवतरित हो, जल , जंगल और जमीन के साथ अपनी संस्कृति की रक्षा करते रहे । जिस कारण आज पूरा देश उन्हें भगवान के रूप मे स्वीकार कर रहा है।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से सहायक प्राध्यापक विधि बिषय श्री अविन दुबे , सहायक प्राध्यापक श्रीमती उमा शिवहरे, श्री सतेन्द्र परोहा के साथ समस्त कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।