संविधान दिवस पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में ब्रह्मा कुमारी के व्यसन मुक्ति अभियान का स्वागत
जबलपुर दर्पण। संविधान दिवस के अवसर पर आज मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार ने हाई कोर्ट के सभी जजों के साथ मिलकर ब्रह्मा कुमारी के व्यसन मुक्ति अभियान की माउंट आबू से आई हुई चल चित्र वाहन का फीता काटकर जबलपुर संस्कारधानी में स्वागत किया। इस मौके पर, उन्होंने वाहन को हरी झंडी दिखाई और ब्रह्मा कुमारी के फ्लेग को दिखाकर इसे आगे बढ़ाया, साथ ही प्रदेश की जनता से अपील की कि वे व्यसन मुक्त जीवन जीने की दिशा में इस अभियान का हिस्सा बनें।
चीफ जस्टिस ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्मा कुमारी का व्यसन मुक्ति अभियान न केवल सराहनीय है, बल्कि यह एक नि:स्वार्थ और नि:शुल्क प्रयास है, जो समाज को व्यसन मुक्त बनाने के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय ने मंत्रालय के साथ मिलकर एक समझौता किया है, जिसके तहत भारत सरकार और ब्रह्मा कुमारी मिलकर संपूर्ण भारत में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम चला रहे हैं।
यह अभियान विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया अस्पताल, आई.एम.ए. और वरिष्ठ चिकित्सकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। साथ ही, यह कार्यक्रम शहर के सभी स्कूल, कॉलेज, स्लम एरिया और ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है, ताकि व्यापक स्तर पर लोगों को इस मिशन से जोड़ा जा सके।
ब्रह्मा कुमारी की प्रमुख संचालिका, भावना बहन जी ने बताया कि हर चार सेकंड में एक व्यक्ति व्यसनों के कारण अपनी जान गंवाता है। व्यसनों के दुष्परिणामों को जानते हुए भी लोग उनका सेवन करते हैं, और इस आदत से मुक्ति पाने के लिए वे खुद भी परेशान होते हैं। भावना बहन जी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी द्वारा सिखाए जाने वाला राजयोग एक ऐसी विधि है, जिससे व्यक्ति के मन से व्यसनों की इच्छा समाप्त हो जाती है, और वह इस जाल से मुक्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग राजयोग अपनाकर व्यसन मुक्त जीवन जी रहे हैं, और यह अभियान लगातार सफलता की ओर बढ़ रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मा कुमारी के अन्य सदस्य और कार्यक्रम से जुड़े लोग भी उपस्थित थे।