ब्याज के पैसे समय पर न दिए जाने पर बच्चों को बनाया बंधक

जबलपुर दर्पण। स्लग — कहते है कानून सब के लिए है पर अधारताल थाना अंतर्गत कुछ अलग ही है जँहा कानून हैसियत के हिसाब से चलता है आपका अच्छा ओदा है तो ही रिपोर्ट लिखेंगे ऐसा इस लिए की एक मजबूर महिला थाने और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार से हताश होकर खुदखुसी करने को मजबूर है,महिला क कहना है कि उसने अपने पति के गुजर जाने पर कुरैसी मार्बल के पास रहने वाले मुन्ना ड्राइवर ,पत्नी फरीद से कुछ पैसे उधार लिए थे,, जिसको वह आर्थिक इस्थिति सही न होने पर कुछ सालों बाद से ब्याज देना चालू किया जिसको वह रेगुलर जमा कर रही है,उसके बाद भी उसने उनके एक बच्ची को कमरे में कैद करके रखा है वह उसको मारता पीटता है,और पैसों की मांग करता है ,जिसकी शिकायत अधारताल थाना में करने गए तो पुलिस सबूत मांग रही है और शिकायत लिखने से मना कर रही है ,आखिर जब कानून ही अपराधियों को संरक्षण देगा तो आम आदमी किस्से न्याय की गुहार लगाये गा।



