भारी ट्रैफिक जाम से त्रस्त जनता, पलाश ओवरब्रिज निर्माण की उठी माँग

जबलपुर दर्पण । शहर के अब्दुल हमीद चौक, टेढ़ी पुलिया, घनघोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम ने आमजन का जीवन अत्यंत कठिन बना दिया है। सुबह से लेकर देर रात तक लगने वाले जाम के कारण महिलाएँ, छात्र-छात्राएँ, नौकरीपेशा नागरिक, मरीज तथा स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
स्थिति यह है कि कई बार एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और शवयात्राएँ तक जाम में फँस जाती हैं, जिससे मानवीय संवेदनाओं को गहरी ठेस पहुँचती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस जाम के कारण न केवल समय और ईंधन की भारी बर्बादी हो रही है, बल्कि मानसिक तनाव और दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी रहती है।
व्यापारियों और राहगीरों ने बताया कि जाम के चलते श्रम और उत्पादकता प्रभावित हो रही है, वहीं विद्यार्थियों को परीक्षा और स्कूल समय पर पहुँचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मरीजों के लिए यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब समय पर अस्पताल पहुँचना मुश्किल हो जाता है।
जनता ने इस समस्या के स्थायी समाधान के रूप में पलाश ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण की माँग की है। नागरिकों का मानना है कि ओवरब्रिज बनने से यातायात व्यवस्था सुगम होगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और पूरे क्षेत्र को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए पलाश ओवरब्रिज के निर्माण को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ कराया जाए, ताकि शहरवासियों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।



