बजट में महाकौशल क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिले डॉ देवेंद्र विश्वकर्मा

जबलपुर दर्पण । युवा आर्थिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत आर्थिक परिषद के सदस्य डॉक्टर देवेंद्र विश्वकर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी से भेंट कर उनको आगामी केंद्र एवं राज्य सरकार के बजट में महाकौशल क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग की एवं उनसे चर्चा करते हुए क्षेत्रीय विकास पर बल देने, क्षेत्र स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की, ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार के लिए हो रहा है पलायन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, एवं महाकौशल के केंद्र जबलपुर में पर्यटन विकास, केंद्रीय उद्योगों का विकास एवं उनका आर्थिक सहायता, कृषि आधारित उद्योग, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा, मेडिकल अस्पताल को एम्स मैं परिवर्तन हेतु निवेदन किया।महाकौशल में विकास का अपार संभावना है हमारे पास मां नर्मदा है। पाटन, शहपुरा, नरसिंहपुर आदि क्षेत्र की एशिया की सबसे अच्छी उपजाऊ जमीन है, नरसिंहपुर कृषि के लिए प्रसिद्ध है, जबलपुर का मटर का स्वाद पूरा एशिया मानता है, जबलपुर के आसपास का पर्यटन महाकौशल के आर्थिक और सामाजिक विकास में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है, बांधवगढ़, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मंडला, भेड़ाघाट आदि क्षेत्र विश्व पटल पर आ सकता हैं, इससे महाकौशल में रोजगार और क्षेत्रीय आर्थिक विकास मजबूत हो सकता है लेकिन इस और जो काम होना था वह हो नहीं पाया। कृषि, कृषि आधारित उद्योग महाकौशल क्षेत्र का पर्यटन, बिड़ी उद्योग, लिज्जत पापड़, फोनिक्स पोल्ट्री फार्म, सांची दूध उद्योग को और मजबूत करने एवं जिले-जिले ले जाने की आवश्यकता है।
मध्य प्रदेश के मध्य में महाकौशल होने के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि से सीमा लगी होने के कारण हमारे पास बहुत अच्छी कनेक्टिविटी है जिससे हम अपना कृषि, दुग्ध उत्पादन आदि आसपास के प्रदेशों में एवं विदेश में भी निर्यात कर सकते हैं इस और जोर देने की आवश्यकता है।



