**एवीएनएल (वीएफजे) में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ओवरहाल किए गए T-72 टैंकों को लेफ्टिनेंट जनरल औजेला ने दिखाई हरी झंडी

जबलपुर दर्पण ।
आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) की इकाई व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (VFJ) द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत ओवरहाल किए गए पहले दो T-72 बैटल टैंकों को आज एक गरिमामयी समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजेला, मास्टर जनरल सस्टिनेंस (MGS), भारतीय सेना द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि भविष्य में VFJ में टैंकों की ओवरहॉलिंग का कार्य बड़े पैमाने पर किया जाएगा।
इस विशेष समारोह में एवीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय द्विवेदी, श्री सत्यब्रत मुखर्जी (डायरेक्टर – ऑपरेशंस एवं एचआर), मेजर जनरल प्रभजोत सिंह भाटी (एडीजी), मेजर जनरल आर.एस. सुंदरम (एडीजी), श्री प्रवीण कुमार (सीजीएम/ VFJ), श्री एस.पी. डेकाटे (कंट्रोलर CQA-OFV), श्री राजीव गुप्ता (सीजीएम/ GCF) सहित एवीएनएल एवं रक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
भारतीय सेना के लिए बैटल टैंकों की बढ़ती ओवरहॉलिंग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, एवीएनएल द्वारा अपनी उत्पादन इकाइयों में से VFJ को चयनित किया गया, ताकि एवीएनएल की इकाई हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री (HVF) में पहले से उपलब्ध ओवरहॉल सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। इसी क्षमता विस्तार योजना के अंतर्गत VFJ को वर्ष 2025 में T-72 टैंकों के पायलट ओवरहॉल प्रोजेक्ट की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
VFJ ने भारतीय सेना द्वारा निर्धारित तकनीकी विशिष्टताओं एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप इन टैंकों का ओवरहॉल सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। यह उपलब्धि VFJ की तकनीकी दक्षता, गुणवत्ता नियंत्रण और समयबद्ध कार्य निष्पादन क्षमता को दर्शाती है।
समारोह को संबोधित करते हुए एवीएनएल के सीएमडी श्री संजय द्विवेदी ने VFJ की टीम को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि एवीएनएल और VFJ भारतीय सेना की आवश्यकताओं के अनुरूप पूर्ण क्षमता के साथ टैंकों की ओवरहॉलिंग सुनिश्चित करते रहेंगे।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजेला ने एवीएनएल और VFJ की पूरी टीम को प्रथम दो T-72 टैंकों की सफल ओवरहॉलिंग के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इसे समय पर पूरा कर VFJ ने अपनी क्षमता और प्रतिबद्धता सिद्ध की है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में VFJ को टैंकों की ओवरहॉलिंग का और भी बड़ा दायित्व सौंपा जाएगा, जिसे फैक्ट्री पूरी दक्षता के साथ निभाएगी।



