ग्रामीण स्थायी पटेलों के रिक्त पदों की नियुक्ति के संबंध में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। ग्रामीण पटेल संघ मध्यप्रदेश ने सोमवार को जिला कलेक्टर को प्रत्येक गांव में पटेल की नियुक्ति के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया हर गांव में पूर्व की तरह ग्राम पटेल की नियुक्ति रहती थी जिन्हें ग्राम में कुछ दायित्व निर्वहन करने होते थे लेकिन आज धीरे-धीरे ग्राम पटेल की संख्या में कमी आ गई है पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिले के ग्राम में कम मात्रा में पटेल ही अपने ग्राम का निर्वहन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के काफी जिले में नियुक्ति नहीं हो पा रही है जबलपुर संभाग सहित बालाघाट और मध्य प्रदेश के सभी जिलों में इसकी नियुक्ति नहीं हो पाई है इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण पटेल संघ के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल शरणागत में अपनी आवाज बुलंद की और सैकड़ो की संख्या में ग्राम पटेल के पद पर नियुक्त होने के लिए जनमानस के साथ सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, उन्होंने जिला कलेक्टर महोदय से ग्राम पटेल की नियुक्ति प्रत्येक ग्राम में करने की अपील की है। साथ ही एक आवेदन पत्र सौंप कर अपनी मांगों को जिला कलेक्टर की संयुक्त रखा है। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल सरनागत ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास इस मामले में सभी आदेश हैं की कमिश्नर कार्यालय जबलपुर संभाग जबलपुर आदेश क्रमांक 635/ राजस्व संख्या 1/2021 जबलपुर आदेशित है कि 7.10.2021 कमिश्नर जबलपुर संभाग का आदेश क्रमांक 146 /रा0शा/2024 जबलपुर दिनांक 01/08/2024 कलेक्टर कार्यालय का आदेश क्रं. 145/स.अ.भू.अ./3/ रा.नि /2024 कमिश्नर महोदय जबलपुर के आदेश अनुसार जबलपुर संभाग में समस्त कलेक्टर महोदय द्वारा आदेशित किया गया है जो की जबलपुर संभाग में समस्त संभाग में रिक्त पर ग्राम पटेल पद की नियुक्ति की जाती है इन आदेशों के बाद जिला जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज 25/01/2024 के आदेशानुसार संगठन द्वारा ग्राम पटेल की नियुक्ति करने की मांग रखी गई थी पर आज दिनांक 9 8.2024 तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं हुई । जबलपुर जिले के समस्त तहसीलों में एसडीओ और तहसीलदार नया तहसीलदार ग्रामीण स्थाई ग्रामीण पटेल की नियुक्ति करने में टालमटोल कर रहा है तथा नायब तहसीलदार महोदय तहसीलदार ग्रामीण स्थाई राजस्व वसूली करता रिक्त पदों पर ग्रामीण पटेल पद के पास आवेदन 8 माह पूर्व से लगे हुए हैं जो कार्यालय में कार्यवाही नहीं की जा रही है एसडीएम द्वारा टालमटोल किया जा रहा है! जबकि जिले के समस्त तहसीलो में आवेदन लगाये गये है जिन आवेदनकर्ताओ के नाम मोबाईल नंबर सहित सूची संलग्न हे। आज कलेक्ट्रेट में कलेक्टर,अपर कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि समय सीमा में रिक्त पद पर पटेल पद की नियुक्ति करने की कृपा करें तथा कारवाई से ग्रामीण पटेल कल्याण संघ मध्यप्रदेश को अवगत कराया जाने की कृपा करें। गांव में पटेलों की नियुक्ति मध्य प्रदेश भू संहीता अधिनियम 1959 की धारा 222 के अनुसार जिले का जिला कलेक्टर प्रति ग्राम समूह में एक या एक से अधिक पटेलों की नियुक्ति करेगा, या कलेक्टर की आदेश पर एसडीओ भी पटेलों की नियुक्ति कर सकता है। ज्ञापन के दौरान ग्राम पटेल जिला अध्यक्ष जबलपुर जिला अध्यक्ष जबलपुर भगवानदास दिनेश विश्वकर्मा सुनील केवट राजेश प्रसाद पटेल दशरथ रंजना पटेल बरगी, शिवकुमार केवट, मनोहर सिंह ठाकुर आशीष केवट सुनील ठाकुर अर्जुन ठाकुर मोनू ठाकुर बलदेव ठाकुर आदि की उपस्थिति रही थी।



