खेल दर्पणमण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी पूर्णिमा रजक को मिला “महाकोशल खेल रत्न” अवार्ड 2023

जबलपुर संस्कारधानी में “महापौर खेल रत्न” अलंकरण समारोह में हुई सम्मानित

मंडला दर्पण। जिले की वूशु खिलाड़ी पूर्णिमा रजक को जबलपुर में “महाकोशल खेलरत्न” 2023 से सम्मानित किया गया। मंडला जिले के लिए यह बड़े गौरव की बात है।

29 अगस्त हॉकी के जादूगर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है 29 अगस्त मंगलवार राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन जबलपुर संस्कारधानी के मानस भवन में नगर पालिक निगम, जबलपुर, महाकौशल क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में “महापौर खेल रत्न” अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनेक खिलाड़ियों के बीच में से मंडला जिले की *पूर्णिमा रजक* का “महाकौशल खेल रत्न” के लिए चयन किया गया एवं खेल दिवस के उपलक्ष्य में पूर्णिमा रजक को श्री जगत बहादुर सिंह ’अन्नू’ (महापौर नगर निगम जबलपुर), श्री लखन घनघोरिया (विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री), श्री एम.पी गणेश (पद्मश्री, ओलंपियन, अर्जुन अवार्डी, हॉकी), श्री अमनप्रीत होती (इंडियन हल्क अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर), श्री कमल चावला( एशियाई स्नूकर चैंपियन)के द्वारा “महाकौशल खेल रत्न” 2023 से सम्मानित किया गया

पूर्णिमा को उनकी अनेक उपलब्धियों के लिए ये अवार्ड दिया गया

पूर्णिमा के वूशु खेल का सफरनामा

2011 झारखंड नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मैडल

2012 (बिहार) पटना नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मैडल।2013 मणिपुर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल

2014 (छत्तीसगढ़) राजनांदगांव नेशनल गेम्स में 4 गोल्ड मेडल

2016 असम नैशनल गेम्स में 1 सिल्वर मेडल

2017 हरियाणा आल इंडिया युनिवर्सिटी नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल

2018 असम नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल

2018 चंडीगढ़ आल इंडिया युनिवर्सिटी नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल

2019 जम्मू कश्मीर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल

2021 (मप्र) भोपाल नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 सिल्वर मेडल

2022 श्रीनगर कश्मीर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 सिल्वर मेडल

2023 (महाराष्ट्र) पुणे नैशनल गेम्स में2 गोल्ड 1 कांस्य पदक

2014 कलर टीबी के पापुलर शो इंडिया बनेगा मंच में प्रस्तुति

2 बार इंडिया कैम्प का हिस्सा भी रह चुकी हैं

अमित शाह जी ग्रह मंत्री जी के सामने केवडिया गुजरात में आपने डेमो का प्रदर्शन किया है

इटारसी में आयोजित रजक समाज का प्रतिभा सम्मान में रजक रत्न अवार्ड से विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर सीताशरण शर्मा जी के द्वारा सम्मानित हो चुकी है

इन्दौर में आयोजित रजक समाज का प्रतिभा सम्मान मे संत श्री गाडगे महाराज अवार्ड से उत्तरप्रदेश के विधायक श्री दिनेश चौधरी जी से सम्मानित हो चुकी है

सांई एकादमी भोपाल में प्रशिक्षण ले चुकी हैं

राज्य एकादमी टी टी नगर भोपाल में प्रशिक्षण ले चुकी हैं।

deepak Jat

MANDLA JILA BUREAU DEEPAK SINGH JAT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page