Uncategorised

छात्र एकता संघ ने महाविद्यालय के प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। शासकीय जगन्नाथ स्मृति महाविद्यालय चितरंगी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभारी प्राचार्य राममिलन प्रजापति को छात्र हित को देखते हुए12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

सौपे गए ज्ञापन पत्र में उल्लेखित बिंदुओं के संबंध में अम्बिकेशधर द्विवेदी ने बताया कि महाविद्यालय में इतिहास विषय के प्राध्यापक नही होने से इतिहास की कक्षा संचालित नहीं हो रही है।शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है,पीने की पानी की व्यवस्था अनिवार्य है,लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तक की व्यवस्था हो,बीएससी के छात्रों को प्रायोगिक के लिए सामग्री और कक्षो की व्यवस्था कराई जाए,कंप्यूटर साइंस के छात्रों के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था कराई जाए।छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए आईडी कार्ड व्यवस्था कराई जाए,बिना आईडी कार्ड के छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेश न करने दिया जाए,सभी अध्ययन कक्षों में ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था भी कराई जाए,कुछ कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था नहीं है। स्नातकोत्तर की कक्षाओं को जल्द से जल्द संचालित करने हेतु मांग पत्र भेजा जाए।महाविद्यालय परिसर में बिना गणवेश के किसी भी विद्यार्थी कोअंदर आने की अनुमति न दिया जाए,महाविद्यालय में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
महाविद्यालय प्रबंधन ने स्वच्छता ही सेवा है को दिखाया ठेंगा
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हाल ही में अभी समस्त शासकीय भवनो एवं कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में साफ-सफाई का अभियान चला कर स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता को लोगों तक पहुंचाने का अभियान चलाया गया था.परंतु चितरंगी महाविद्यालय प्रबंधन के ऊपर जूँ तक नहीं रेगी,अंततः ज्ञापन पत्र में जिक्र कर ही दिया गया कि महाविद्यालय में पदस्थ प्राचार्य एवं कार्यरत जिम्मेदारों द्वारा सक्रियता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है।वैसे भी महाविद्यालय प्रबंधन के लिए कोई नई बात नहीं है,अधिकतर उदासीनता ही देखने को मिलती है,महाविद्यालय में चारों तरफ गंदगी का अम्बार लगा है,इतना ही नही महिला एवं पुरुष प्रसाधान में काफी गंदगी फैली हुई है जिसकी सफाई भी अनिवार्य है।

ऐसे में उपरोक्त बिंदुओं के संबंध में छात्र एकता संघ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा ज्ञापन सौंप कर महाविद्यालय प्रबंधन का ध्यान आकर्षण कराया गया है। अब देखना यह होगा कि महाविद्यालय प्रबंधन उपरोक्त बिंदुओं पर कुछ अमल कर पायेगा या ऐसे ही लापरवाही का सिलसिला जारी रहेगा।

इस दौरान अंबिकेशधर द्विवेदी,अमर प्रजापति,वासुदेव गुप्ता,उपेंद्र द्विवेदी,विक्रम सिंह,निलेश सिंह,राहुल सिंह,अनु प्रजापति,खुशबू बर्मा,सीताकली सिंह,पुष्पा देवी,राममिलन सिंह,गोपाल सिंह,आकाश केवट,लकी नापित, आंचल दुबे,रानू कहार सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page