डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। डिंडोरी जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग के आदेशानुसार अधिक से अधिक संख्या में फरार वारंटी को पकड़ने के निर्देश थे। निर्देशों के परिपालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों फरार स्थाई वारंटी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उक्त आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। जानकारी अनुसार वारंट की तमीली के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने आरोपी को पतासाजी करके पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया था। बताया गया कि माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 267/18 धारा 294, 323, 506 ताहि का आरोपी नरेश कुमार पिता सवनू लाल वासपे उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी उदरी थाना कोतवाली डिंडोरी फरार था। मुखबिर की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने ग्राम उदरी से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया था। स्थाई वारंट की तमीली के दौरान निरीक्षक नरेंद्र पाल, प्रधान आरक्षक प्रवीण खंपरिया एवं आरक्षक सत्येंद्र डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।