निजीकरण के विरोध में किया आंदोलन

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय अभियंता संघ (ए. आई. पी. ई. एफ) के आह्वान पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल संघ ने आज अभियंता संघ एम पी ई परिसर स्तिथि अभियंता संघ कार्यालय के सामने प्रदर्शन और बैठक कर उत्तर प्रदेश मे चल रही 72 घंटे की हड़ताल का समर्थन किया ।
प्रदर्शन और बैठक को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल संघ के महासचिव विकास कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजली अभियंता व कर्मियों कर्मियों द्वारा निजीकरण के विरोध मे आंदोलन किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 3 दिसंबर को लिखित मे समझोंता ज्ञापन को मानने से मना कर दिया है जो की निंदनीय है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश अभियंता 72 घंटे की हड़ताल पर है। जिस तरह से मुनाफे वाले विद्युत क्षेत्रों को निजी घरानों को सौपने की तैयारी पूरे देश मे चल रही है उसके विरोध मे यह निर्णायक संघर्ष का समय है । मध्य प्रदेश मे भी जल्द ही रणनीत बनाकर आर पार की लड़ाई का संखनाद करेगा ।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल संघ के अध्यक्ष हितेश तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल संघ बिजली निगमों के निजीकरण का विरोध करती है। प्रदर्शन और बैठक मे सैकड़ों अभियंता उपस्थित रहे और उत्तर प्रदेश मे चल रही 72 घंटे की हड़ताल का समर्थन किया ।



