सिंगल डे डिलीवरी इवेंट के दौरान एक ही दिन में 40 टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दी गई डिलीवरी

जबलपुर दर्पण। दुनिया में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने सिंगल डे
मेगा डिलीवरी इवेंट की वापसी के साथ जबलपुर में अपने उपभोक्ताओं को एक ही दिन में टीवीएस आईक्यूब
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 40 युनिट्स हैण्डओवर कीं। कंपनी को मध्य प्रदेश प्रदेश से शानदार रिस्पॉन्स मिला है,
क्योंकि प्रदेश में अनुकूल सरकारी नीतियों के चलते ईवी का अडॉप्शन तेज़ी से बढ़ रहा है। टीवीएस मोटर ने एक
सप्ताह पहले जबलपुर में अपना संचालन शुरू किया था और शहर में शहर में शुरू की गई टीवीएस आईक्यूब की
डिलीवरीज़ के तहत ये 40 स्कूटर डिलीवर किए गए।
टीवीएस मोटर कंपनी ने 2020 में टीवीएस आईक्यूब के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेन्ट में प्रवेश किया था;
और तभी से उपभोक्ता इसे खूब पसंद कर रहे हैं। हर माह बिक्री के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ आज टीवीएस
आईक्यूब के दो लाख से अधिक उपभोक्ता हैं, जिनमें से तकरीबन एक लाख उपभोक्ता पिछले छह महीनों में
टीवीएस आईक्यूब के परिवार में शामिल हुए हैं। यह देश में इलेक्ट्रिक परिवहन की तरफ़ उपभोक्ताआें के बढ़ते
झुकाव को दर्शाता है। टीवीएस आईक्यूब इस सेगमेन्ट के प्रमुख प्लेयर्स में से एक है।
ईवी यात्रा की ओर आगे बढ़ते हुए टीवीएस मोटर कंपनी तीन बुनियादी सिद्धान्तों से प्रेरित हैंः उपभोक्ताओं को
रेंज, कनेक्टेड क्षमता, चार्जर एवं कलर्स के लिए चुनने की क्षमता (पावर ऑफ चॉइस) देना; नए नियमों के
अनुपालन द्वारा वाहन की सुरक्षा के माध्यम से मन की शांति (पीस ऑफ माइंड) सुनिश्चित करना और डिलीवरी
के वादे पर खरा उतर कर खरीद का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना तथा टीवीएस आईक्यूब का आसान संचालन
(सिम्पलीसिटी ऑफ ऑपरेटिंग) जो प्रभावी एवं सहज अनुभव प्रदान करता है। वर्तमान में यह स्कूटर देश के 217
शहरों एवं 358 डीलरशिप्स में उपलब्ध है।2 लाख से अधिक आईक्यूब परिवारों की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए टीवीएस आईक्यूब रु 10,000 तक केआकर्षक फेस्टिव फायदे लेकर आया है, जिसमें 3 साल/ 5000 किलोमीटर की फैक्टरी वारंटी के साथ-साथ 2 साल/ 2000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।



