पानी फेंकने को लेकर बारात में हुई थी चाकूबाजी, जबलपुर में चल रहा है ईलाज

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरसारी गांव में पिछले दिनों सनसनी फैलाने वालीं घटना सामने आई थी, जहां बारात में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा है। गौरतलब है कि घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को जबलपुर रेफर किया गया है, जहां घायल युवक का इलाज जारी है। घटना पिछले दिनों गुरुवार की रात लगभग आठ-नौ बजे की बताई जा रही हैं, जहां कुकर्रामठ गांव से बारात खिरसारी आई हुई थी, तभी बरातियों पर पानी फेंकने को लेकर मड़ियारास गांव निवासी ड्राइवर से बरातियों का झगड़ा शुरू हो गया। तभी आरोपी ने एक युवक पर ताबड़तोड़ दो बार तक चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक संतोष पिता दशरथ राठौर उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी कुकर्रामठ को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया, जहां घायल युवक का ईलाज जारी है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध कायम करते हुए जांच में लिया है, फिलहाल घटना के दो दिन बाद भी आरोपी युवक अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिससे पुलिस जांच में परेशानी हो रही है।