एनएसयूआई जबलपुर ने मदन महल थाने का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

यातायात चेकिंग में अवैध वसूली पर जताया कड़ा आक्रोश
जबलपुर दर्पण। एनएसयूआई जबलपुर द्वारा सोमवार को मदन महल थाने के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात चेकिंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली और छात्रों व आम जनता को हो रही अनावश्यक परेशानियों के खिलाफ किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा की उपस्थिति ने इस विरोध को और भी सशक्त बनाया। प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष सागर शुक्ला ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। एनएसयूआई के नेताओं ने यातायात चेकिंग के दौरान हो रहे शोषण और अव्यवस्था पर कड़ी आपत्ति जताई। सागर शुक्ला ने कहा, “यह आंदोलन केवल छात्रों के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए है। हम किसी भी प्रकार के शोषण को बर्दाश्त नहीं करेंगे और न्याय मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”
प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर अपनी मांगें प्रस्तुत कीं। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि अवैध वसूली करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से काम करेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और आम जनता को राहत मिल सके।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने एनएसयूआई के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, “यह सही समय पर उठाया गया एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो समाज के हर वर्ग के हित में है।” वहीं, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने भी इस विरोध प्रदर्शन को छात्र हितों की सुरक्षा के लिए एक आवश्यक कदम बताया।
प्रदर्शन के अंत में सागर शुक्ला ने कहा, “हमारा उद्देश्य अवैध वसूली को रोकना और समाज को न्याय दिलाना है। अगर प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है, तो हम दोबारा सड़कों पर उतरेंगे।”
इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और छात्रों के साथ समर्थ अवस्थी, शिशिर नन्होरिया, अदनान अंसारी, आदर्श राजपूत, एजाज अंसारी, सक्षम यादव, राहुल पशेरिया, रिंकू शुक्ला, एहसान अंसारी, सचिन रजक, साहिल थॉमस, अंकित शुक्ला, अंकित कोरी, शफी खान, शादाब अली, अनुराग शुक्ला, चिंटू ठाकुर, अंकुश गौतम, सूर्यम चौधरी और मोनू बिल्ला सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।



