निश्चित एरिया से बाहर खनन करके रेत माफिया महिनों में कमा रहा करोड़ों का मुनाफा, हुई कार्रवाई

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में कार्यरत रेत ठेकेदार पुलिस व अनिज अधिकारियों को मोटी कमिशन देकर रेत का अवैध उत्खनन करके काला कारोबार लम्बे समय से कर रहा हैं। गौरतलब है कि रेत ठेकेदार द्वारा निश्चित एरिया के बाहर खनन करवाके महिनों में करोड़ का व्यापार करवा रहा हैं, लंबे समय से बिना रॉयल्टी व ओवरलोड वाहन लंबे समय से सड़कों पर दौड़ रहे। मामले को लेकर विगत दिनों दैनिक जबलपुर दर्पण अखबार में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जहां पिछले दिनों खानापूर्ति के लिए जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही कि गई है। बता दें कि रेत ठेकेदार द्वारा पॉकलिन मशीन से दिवारी रेत खदान, कामको मोहनिया रेत खदान के अलावा बुढ़नेर नदी का सीना छलनी कर रेत निकाला जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि बगैर रॉयल्टी के ओवरलोड वाहनों में रेत परिवहन करने का कला काला कारोबार लम्बे समय से होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। मामले को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद खनिज विभाग नींद से जागा और रेत खदान का निरीक्षण किया। बताया गया कि उसी परिपेक्ष में मंगलवार की अल सुबह खनिज विभाग एवं पुलिस द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए समनापुर मार्ग से चार डंफर पकड़े गए जो ओवरलोड थे। चारों डंफर चालकों के पास रेत खदान की रॉयल्टी भी नहीं थी, जिससे पकड़े गए चारों डम्फरों एम , पी ,54 जी , ए ,0515 ,एम , पी ,15 जी ,4077 ,एम , पी,52 ,जी , ए ,0610 ,एम , पी ,20 जी , ए ,7207 ,को थाना कोतवाली डिंडोरी के परिसर में रखा गया है। ग्राम कमकों मोहनिया रेत खदान से कुछ दिनों से डिंडोरी और मंडला जिले की सीमा से लगातार रेत के अवैध परिवहन की जानकारी मिल रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए उक्त बड़ी कार्यवाही करते हुए एक को हिरासत में लिया गया है। रेत के अवैध उत्खनन को लेकर संबंधित पंचायत भी पहले सहमति नहीं कर रहे थे, बाद में जोर जबरदस्ती करके रेत का ठेका लिया गया है।