अपराध दर्पणडिंडोरी दर्पणबॉलीवुड दर्पण

मुखबिरी सूचना के बाद गाड़ासरई पुलिस ने पकड़ी गांजा की खेप

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के द्वारा में थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियां को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस डिण्डौरी के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना गाडासरई पुलिस द्वारा तीन गांजा तस्करां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। उनके पास से करीब 17.5 किलो गांजा बरामद किया गया हैं। थाना गाडासरई से प्राप्त जानकारी अनुसार 26 मई को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करौंदा तिराहा में तीन व्यक्तियों द्वारा दो मोटर सायकलों से मादक पदार्थ गांजा को रखकर बेचने हेतु जाने के फिराक में हैं। जिसकी सूचना पर थाना गाडासरई पुलिस के द्वारा अविलंम्ब, तत्परता से रेड कार्यवाही हेतु वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को आता देख तीनो आरोपी अपने-अपने मोटर साइकिल से भागने लगे किंतु गाडासरई पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर तीनो बाईक सवारो को पकड़ लिया। जब उनके पास में रखे बैग की तलाशी लगी गई तो कुल 17 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो में शरद यादव निवासी ग्राम सागरटोला, मुकेश कुमार सिंगौर निवासी ग्राम भोकाडोंगरी, चित्रसेन यादव निवासी ग्राम भोकाडोंगरी नाम बताये है। जिनके विरूध्द थाना गाडासरई पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच मे लिया हैं। जब्त मादक पदार्थ गांजा की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 02 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियों से 02 लाख कीमती के दो होण्डा साईन मोटर सायकिलें एवं 03 नग मोबाईल बरामद किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे, उपनिरीक्षक ध्रुव कुमार सिंह, संयुक्त उपनिरीक्षक बालमुकुंद चौरसिया, प्रधान आरक्षक 81 हरनाम सिंह, प्रआर 66 शिवकुमार झलपे, प्रआर 12 रविन्द्र यादव, चाप्रआर0 206 शिध्दू मरावी, प्रआर 84 शिवकुमार पुषाम, आर 352 आशिष लांजेवार, आर 224 शैलेन्द्र सिंह, आर 388 सतेन्द्र उइके, आर 93 मुकेश उइके, आर 417 राजा, सायबर सेल डिंडौरी से प्रआर 202 मुकेश प्रधान व सैनिक बुधराम व सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page