खाटू श्याम यात्रा संपन्न श्रद्धालुओं का स्टेशन में हुआ जोरदार स्वागत

जबलपुर दर्पण। संस्कार सेवा समिति द्वारा जबलपुर से स्पेशल ट्रेन लेकर 1700 यात्रियों का जाप था रविवार को जबलपुर से खाटू श्याम की नगरी के के लिए विशेष ट्रेन द्वारा रवाना हुआ था मंगलवार शाम सभी यात्री दर्शन कर वापस संस्कारधानी लोटे।इस अवसर पर यात्रा के संयोजक डॉक्टर सुधांशु गुप्ता ने बताया कि अद्भुत भविष्यवाणी भक्ति में वातावरण के बीच यात्रा निर्विघ्न संपन्न हुई। यह पहला अवसर था जब इतनी बड़ी संख्या में संस्कारधानी से श्रद्धालुओं ने जाकर भगवान खाटू श्याम के दर्शन किए। यात्रा के दौरान यात्रियों ने पूरे रास्ते भर भजन कीर्तन करते हुए यात्रा को यादगार बनाया है। भगवान खाटू श्याम को भी ध्वज अर्पित करते हुए संस्कारधानी सहित प्रदेश की खुशहाली की कामना भी इस अवसर पर की गई, श्री सुधांशु गुप्ता ने बताया कि सभी 1700 यात्रियों इस सुविधाओं के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया गया जिसमें समिति के वालंटियर और ने हर कोच में ही व्यवस्था बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है इसके लिए मैं समिति के सभी सदस्यों का सहयोगियों का हार्दिक आभार ज्ञापित करता हूं, मंगलवार शाम को मदन महल स्टेशन में ट्रेन की वापसी होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री प्रभात साहू जी श्री शरद अग्रवाल सहित अन्य सहयोगियों ने यात्रियों का पुष्प माला पहनकर उन्हें सफल यात्रा की बधाई भी दी ।



