प्राकृतिक खेती आधारित क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का भुवारा में हुआ आयोजन

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। विकासखंड पाटन के ग्राम भुवारा में एक दिवसीय प्राकृतिक खेती आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उपसंचालक कृषि सह परियोजना संचालक डा एस के निगम के निर्देशानुसार कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उप परियोजना संचालक यू के कटहरे अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डा इन्दिरा त्रिपाठी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव विकासखंड तकनीकी प्रबंधक पुष्पेंद्र गौतम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एम एस ठाकुर उपस्थिति हुएप्रशिक्षण में उपस्थिति उपपरियोजना संचालक यू के कटहरे द्वारा प्राकृतिक खेती के आधारभूत स्तंभ जैसे बीजामरित जीवामृत घंन जीवामृत के बारे में विस्तार चर्चा की गई । तत्पश्चात डा इन्दिरा त्रिपाठी द्वारा प्राकृतिक खेती के महत्ता पर प्रकाश डाला गया उन्होने बताया की इनके उपयोग से बीजों का अंकुरण पौधो की वृद्धि कीटो से बचाव अच्छा होता है वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव द्वारा नीमस्त्र ब्रह्मास्त्र अग्नियास्त्र आदि का विस्तार पूर्वक किसानो को बताया गया कि इनका उपयोग कब करना चाहिए विकास खंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा पुष्पेंद्र गौतम ने प्राकृतिक खेती में अच्छादन वा विभिन्न घटकों को किसानो को बताया ग्राम भुवारा के कृषक केशरी सिंह द्वारा अपने खेत में बनाई गई प्राकृतिक खेती के विभिन्न घटकों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा अनुविभागीय कृषि अधिकारी डा इन्दिरा त्रिपाठी ने किसानो से अनुरोध किया की इस बार भुवारा गांव के कृषक इस रबी सीजन में प्राकृतिक खेती करके रासायनिक खेती से तुलनात्मक अध्ययन करके उत्पादन को देखे ग्राम भुवारा के सभी किसानो को प्राकृतिक खेती करने के लिया प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई




