जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
एक दिवसीय अध्यात्मिक सत्संग का होगा आयोजन

जबलपुर दर्पण। काल बजरंग कैम्पस शिमला हिल्स बड़ी एलआईसी के सामने मदन महल में एक दिवसीय अध्यात्मिक सत्संग का आयोजन 11 सितम्बर रविवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अनंत श्रीवभूषित काशीधर्म पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नारायणानन्द तीर्थ महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। जिसमें उपस्थिति की अपील आशा जयसवाल, प्रशांत विश्वकर्मा आदि आयोजक मण्डल ने की है।



