कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी जेपी अग्रवाल का हुआ आगमन

जबलपुर दर्पण । पनागर के कांग्रेस नेता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और जनपद सदस्य पनागर विधानसभा (101) मनीष पटेल जी के घर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी जे.पी.अग्रवाल जी, का आगमन हुआ और अग्रवाल जी ने मनीष पटेल जी के परिवार से बातचीत की और अपने हाथों से साल पहनाकर आशिर्वाद दिया तत्पश्चात मनीष पटेल जी ने साथ में आए सभी नेताओं का साल श्रीफल से स्वागत किया, मध्य प्रदेश सह प्रभारी सी.पी. मित्तल जी, जबलपुर के लोकप्रिय महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू भैया) जी जबलपुर के सह प्रभारी विभाष जैन जी, जबलपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन जी, राजेश तिवारी (गुरु) जी, आरिफ बेग जी, गोठल महराज,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विवेक पटेल जी, एड.श्याम सुंदर यादव जी, मनीष पटेल (खमोद), जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल, राजेश पटेल, दिनेश पटेल, सचिन पटेल, सुब्रत पटेल,राहुल पटेल, अनिकेत पटेल, आदित्य पटेल, गनेश पटेल, सुरेश चढ़ार जनपद सदस्य, आशुतोष ठाकुर, जोगेंद्र पटेल, धर्मेन्द्र पटेल आदि कांग्रेस जनों ने आपस में चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव में जबलपुर ग्रामीण की चारों विधनसभा में कांग्रेस के विधायक बनाने को लेकर चर्चा की। मनीष पटेल जी के कांग्रेस के प्रति समर्पण और लगन से काम करने की सराहना अग्रवाल जी और सभी नेताओं ने की।78 वर्ष की आयु में भी अग्रवाल जी की इस तरह की कार्यशैली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने का जो तरीका अपनाते हैं उसके कारण सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और ऊर्जा दिखाई दे रही है।



