विधायक विनय सक्सेना की अनुकरणीय पहल

गौ माता को लंपी वायरस से बचाने विधायक विनय सक्सेना ने शुरू कराया टीकाकरण अभियान
जबलपुर दर्पण। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने अनुकरणीय पहल करते हुए गौ-माता को लम्पी वायरस से बचाने स्वयं के स्तर से टीकाकरण कराने का अभियान प्रारंभ कराया है। आज उनके द्वारा स्वयं की उपस्थिति में 100 गायों को लम्पी वायरस से बचाने और उन्हें स्वस्थ्य रखने की दिशा में टीका लगवाया गया। इस संबंध में विधायक श्री सक्सेना ने बताया कि आज स्टार पार्क स्थित गौशाला में 100 गायों को प्रथम दिन टीका लगाया गया। यह टीके उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शासन के माध्यम से बुलवाएं है ताकि उनकी गुणवत्ता पर कोई सवाल ना उठे और वह प्रमाणित माध्यमों से प्राप्त हो। उन्होंने यह भी बताया कि अब यह अभियान रोजाना चलेगा और प्रतिदिन 100 गायों को टीका लगाने का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य किया जायेगा। इस मौके पर पार्षद संतोष दुबे पंडा, एवं पशुचिकित्सकगण उपस्थित रहे।



