ध्वजारोहण वा वृक्षारोपण कर दिया संदेश

सतना। जिले के मैहर विकासखण्ड के आमतारा संकुल केंद्र में सुबह 7,30 बजे संकुल प्रभारी गुलाब सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया वा संकुल ग्राउंड में बृक्षा रोपण कर ग्रीन आमातरा संकुल वा ग्रीन इंडिया बनाने की पहल की वही संकुल प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हर नागरिक को जलवायु परिवर्तन की दिशा में सभी लोग पेड़ लगाए वहीं संकुल के वरिष्ठ शिक्षक संतोष गौतम जी ने अपने उद्बोधन में संदेश दिया कि करोना काल में सावधानी हर नागरिक की पहली प्राथमिकता है जिसे हम सभी को कडाई के साथ पालन करना है वा पेड़ो को ना काटने का संदेश देते हुए हर नागरिक को अपने जन्मदिन पर हर साल एक पेड़ लगाने की राय दी साथ ही विद्यालय ने करोना काल में सोसल डिस्टेसिंग का पालन कर देश के ग्रह मंत्रालय के आदेशों का पालन करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।साथ ही समस्त आमातारा विद्यालय परिवार ध्वजारोहण में सम्मलित रहे गुलाब सिंह (पृचार्य), संतोष गौतम (वरिष्ठ आ.), टी डी तिवारी (वरिष्ठ आ), एन पी वर्मा , संतोष पटेल, राकेश मिश्रा, सुनील प्रजापति, बी पी शर्मा, मनोज तिवारी, बी एल रजक, स्मिता वर्मा, उमेश वर्मा,रामभुवन पाठक, उमेश बर्मन, प्रीति सिंह, डी पी प्रजापति, पूर्व अतिथि शिक्षक आकाश रजक, रामखेलावन पटेल, अनुरुद्ध सिंह आदि समस्त शिक्षक उपास्थित रहे।