एसपी के पास पहुंचे हनी गैंग से पीड़ित:महिला थाना प्रभारी को सौंपा जांच का जिम्मा

जबलपुर दर्पण नप्र। बड़े घरों के युवकों से सोसल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर अपने हुस्न के माया जाल में फसा कर युवकों से मोबाइल चैट व फोटो,वीडियो के माध्यम से युवकों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने वाली जबलपुरी हनी गैंग इन दिनों शहर में सक्रिय है। अभी हाल ही में द्वारकाधीश नगर की रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने मोहित डोडेजा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। चूंकि दोनो के बीच पैसे का सौदा नहीं बनने पर 26 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवा दिया था। इस गैंग में दो चार वकील भी शामिल है जो थाने जाकर युवती के साथ सौदे बाजी और बात नही बनने पर थाने जाकर अपराध दर्ज कराने में युवती की मदद करते थे। पीड़ित युवक व उसके परिवार जनों ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के पास पीड़ित द्वारा शिकायत दी गई युवक के परिजनों ने बताया कि इस गैंग में कुछ वकील भी शामिल हैं जो पुलिस थाने जाकर पुलिस पर दबाव बना कर रेप की एफआईआर दर्ज करवा देते थे। खुद एव अपने परिवार की बदनामी और एफआईआर के डर से पीड़ित लोग सेटलमेंट कर लेते थे श्री बहुगुणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच का जिम्मा महिला थाना प्रभारी को सौंपा है। अन्य पीड़ितों ने भी लिखित शिकायत में बताया कि शहर में रहने वाली एक युवती शहर के कई लड़कों को हुस्न के जाल में फांसकर ब्लेकमेल कर रही है। युवती के साथ कुछ एडवोकेट भी शामिल है। जो अपने आपको वकील बताते है। चूंकि उक्त मामला अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निगरानी में है। जल्द ही हुस्न के मकड़जाल में फसाने वाली हनी गैंग पुलिस गिरफ्त में होगी।



