पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रूद्राभिषेक।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रूद्राभिषेक।
शिव शक्ति राम मंदिर में भव्य आयोजन।
जबलपुर। सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति की गंगा बह रही है और संस्कारधानी जबलपुर शिवमय हो गई है।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण रूद्राभिषेक
श्री शिव शक्ति राम मंदिर सरस्वती कालोनी चेरीताल जबलपुर मे कोरोना महामारी नाश, सर्व विश्व शांति के लिए सावन के तीसरे सोमवार के उपलक्ष्य मे परम पूज्य पं मथुरा प्रसाद शास्त्री भागवताकार सतीश गर्ग जी महाराज के सनिध्य और मार्गदर्शन मे नर्मदा तीर्थ जल से पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर गंगा जल, दूध, दही, घी, शहद , शक्कर ,पंचामृत, गन्ने के रस, फलो के रस , केसर , विजया भांग से रूद्राभिषेक किया और महा आरती श्रृंगार दर्शन भक्त जनो ने किये । इस अवसर पर पं सतीश गर्ग महाराज, संतोष सोंधिया, सोमनाथ सोंधिया, विध्येश भापकर, रामेश्वर नेमा, जय बर्मन , निखिल, सौरभ सहित शिव भक्त मातृशक्ति ने पूजन अर्चन किया ।