नर्मदा तट पर गरीबों को कंबलों का वितरण किया गया
जबलपुर दर्पण । न्यू जबलपुर गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा आज नमामि देवी नर्मदा के पावन तट ग्वारीघाट में ठंड के मौसम को देखते हुए गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। संस्था ने लगभग 200 कंबल वितरित किए और बच्चों को बिस्कुट भी प्रदान किए। संस्था के अध्यक्ष इकबाल भाई ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर समाज सेवा के विभिन्न आयोजन करती है। ठंड के मौसम को देखते हुए हम अगले सप्ताह कचहरी वाले बाबा दरबार के समक्ष भी गरीब लोगों को कंबल वितरित करेंगे। इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष इकबाल भाई, उपाध्यक्ष ईश्वर दास वासवानी, सचिव ताजारा चौधरी, और अन्य सदस्य नरेश अबरार भाई, रजक रजक, जितेन्द्र पटेल, संतोष तिवारी, सुरेश रजक, दिलीप विश्वकर्मा, गोलू, सलीम, अकील भाई, राजू, नौशाद भाई आदि लोग मौजूद रहे।