सनातन धर्म महासभा ने किया श्रीराम जी की आरती, समितियों का भव्य स्वागत

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी जबलपुर के ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह में इस वर्ष सनातन धर्म महासभा ने श्रीगोविन्द गंज रामलीला समिति मिलौनीगंज के दशहरा जुलूस का भव्य स्वागत किया। समारोह के दौरान लार्डगंज चौक पर महासभा के पदाधिकारियों ने श्रीराम जी की आरती उतारी और सभी प्रतिभागी समितियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी के नेतृत्व में जगदीश साहू, प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल, शरद काबरा, अनिल तिवारी, विजय सरावगी, विध्येश भापकर, सत्येंद्र शर्मा, पप्पन मिश्रा, पार्षद प्रतिभा भापकर, गीता साहू, कविता और मीनू ने समारोह में हिस्सा लिया।
जुलूस में शामिल विभिन्न दुर्गा और माता महाकाली की प्रतिमाओं का महासभा द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया, साथ ही आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस भव्य आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं में अपार उत्साह भर दिया, बल्कि जबलपुर शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर किया।
दशहरा चल समारोह के इस महत्वपूर्ण आयोजन में महासभा द्वारा किए गए स्वागत और पूजन से समस्त जनसमुदाय में आस्था और उमंग का संचार हुआ।



