मूलभूत समस्याओं की पार्षद ने आवाज उठाई

जबलपुर दर्पण । नगर निगम की बैठक में डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड की पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी ने मूलभूत सुविधाएं दिये जाने हेतु आवाज उठाई कि, पार्षद हाजी मुंशी हमीदुल्लाह के नाम से चार खंबा चौराहे का नामकरण होना चाहिए।
चार खंबा से मोमिनपुरा तलैया मार्ग का नामकरण नेता स्वर्गीय शब्बीर अंसारी के नाम से हो। गोहलपुर थाना चौक का नामकरण मोमिन समाज के धरोहर मोमिन ईदगाह के नाम पर होना चाहिए। वही गोहलपुर स्कूल को भी सांदीपनी स्कूल घोषित किया जाए एवं विभागों के बीच में आपसी तनातनी से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़ को रोका जाए। गोहलपुर पानी की टंकी का नवनिर्माण तत्काल किया जाए। बोहरा बाग चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल की जो समस्या है उस पर भी त्वरित कार्रवाई की जाए। वार्ड में संजीवनी क्लीनिक की स्थापना की विशेष मांग की।



