जनगणना नोटिफिकेशन में जाति शब्द का उल्लेख ना होना भाजपा का ओबीसी वर्ग के साथ छलावा : —कांग्रेस

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष ( ओबीसी विभाग )मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि मोदी सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जनगणना हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया।कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के नोटिफिकेशन में “जाति” शब्द का उल्लेख नहीं किया जाना भाजपा द्वारा ओबीसी वर्ग के साथ एक बार फिर छलावा किया गया । सरकार की मंशा यदि सही में जातिगत जनगणना की है तो तेलंगाना सरकार के आदेश की तरह जनगणना में जाति शब्द का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जावे जिससे हर जाति समूह पर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जा सके ।
कोष्टा ने कहा कि भारत सरकार की नोटिफिकेशन में जाति शब्द कहां है जाति समूह का सामाजिक आर्थिक आर्थिक सर्वेक्षण का उल्लेख नहीं किया गया भाजपा ने हमेशा तमाम जातियां के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के विरोध में रही है। मोदी सरकार एक तरफ सदन में घोषणा करती है घोषणा के बाद ओबीसी वर्ग के प्रति यह रवैया उसके दोगले पन को दर्शाता है। ओबीसी मामले में भाजपा की मंशा हमेशा संदिग्ध रही है । भाजपा चुनाव के दौरान ओबीसी वर्ग का उपयोग करती है उसकी हितों की अनदेखी कर अपना फायदा नुकसान देखती है । पीएम और सीएम ओबीसी वर्ग के हितैषी होने का दावा तो करते हैं मध्य प्रदेश में 20,25 वर्षों से ओबीसी वर्ग के सीएम और देश में 11 वर्षों से पीएम है फिर भी ओबीसी वर्ग का चुनाव के दौरान समर्थन लेने के लिए ओबीसी की दुहाई देते हैं अब भाजपा के पीएम और सीएम का चाल चरित्र और चेहरा ओबीसी वर्ग के सामने उजागर हो चुका है। इनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम कोष्टा प्रदेश कोऑर्डिनेटर अलीम मंसूरी विजय अग्रवाल मुन्ना ठाकुर राजेश पटेल डॉक्टर मोइन अंसारी संजू ठाकुर मामूर गुड्डू अस्सू खान पी पी पटेल राजा खान राजू तोमर रविंद्र कुशवाहा अशोक चौधरी धर्मेंद्र कुशवाहा आदि ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सदन में जातिगत जनगणना की घोषणा के बाद नोटिफिकेशन में जाति शब्द का उल्लेख न किया जाना ओबीसी वर्ग के साथ विश्वास घात है ओबीसी वर्ग इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।



