भगवान की भक्ति से ही परमधाम की प्राप्ति होती है – कौशल किशोर महराज

साई निवास में श्रीमद्भागवत साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ संपन्न
जबलपुर दर्पण। गढा स्थित साईं कालोनी में दुबे परिवार के यजमान बने सदस्य विनय एवं भावना द्वारा आज श्रीमद्भागवत साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ का आयोजन पूर्ण हुआ। कथा व्यास डॉ. कौशल किशोर के श्रीमुख से न:सृत दिव्यकथा का रसास्वादन विशाल संख्या में उपस्थित संस्कृति एवं धर्म प्रेमियों ने किया। समापन दिवस पर योगेश्वर श्रीकृष्ण, नारद और उद्धव प्रसंग में किसी विषय विशेष के विशेषज्ञ द्वारा भी अन्य सहयोगियों से परामर्श लेकर आगे बढने का दृष्टांत उपस्थित हुआ। सुदामा चरित्र में षट् संपत्तियों के स्वामी सुदामा के इन्द्रिय निग्रह की मीमांसा करके उच्च नैतिक मूल्य को रेखांकित किया गया। ज्ञानयज्ञ के आयोजन में आद्योपांत सुमित, टीना, आचार्य सालिगराम गर्ग एवं परिजनों का सहयोग अभिभूत करने वाला रहा।



