शराब पीने,रूपये न देने पर मंगोड़े वाले दुकानदार से मारपीट:मामला दर्ज,आरोपी फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। कटंगी थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार दिनेश नेमा उम्र 46 वर्ष निवासी पोला तिराहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बस स्टेण्ड में मंगोड़े समोसे की दुकान चलाता है। शाम को अपनी दुकान से ग्राहकी के काम में व्यस्त था तभी अज्ञात 2 लड़के उसकी दुकान में आये जो बहुत अधिक शराब के नशे में थे दुकान में उसके साथ गाली गलौज करने लगे,उसने गालियां देने से मना किया तो शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे
उसने पेसे देने से मना किया तो दोनों लड़कों ने दुकान के बाहर खींच लिया एवं मारपीट करने लगे,वह चिल्लाया तो आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव करके उसे बचाया, मारपीट कर दोनों लड़के जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। मारपीट से उसे सिर,कान के पास एंव शरीर में चोटें आयीं हैं। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 327, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।



