सुपारी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा की भेट

जबलपुर दर्पण। सामाजिक संस्था ह्यूमैनिटी आर्गेनाइजेशन जबलपुर द्वारा स्मार्ट सिटी कार्यालय में निगम आयुक्त एवम एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्मार्ट सिटी आईएएस आशीष वशिष्ठ तथा सीईओ जबलपुर स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत को भगवान गणेश की सुपारी से बनी प्रतिमा भेंट की गई । यह प्रतिमा 80 वर्षीय श्रीमती यशोदा प्रजापति एवम अनेक बालिकाओं द्वारा तैयार की गई है । पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एवम स्किल डेवलपमेंट का संदेश देने वाली यह मूर्तियां पिछले सात सालों से सभी के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं । जिले के बाहर भी इन प्रतिमाओं को काफी पसंद किया जा रहा है । सीईओ निधि सिंह राजपूतने सुपारी से बनी गणेश प्रतिमा भेंट करने के लिये गायत्री परिवार के सदस्यों और श्रीमती यशोदा प्रजापति के प्रति आभार व्यक्त किया एवम सदस्यों को शुभकामनाएं दी । स्मार्ट सिटी कार्यालय एवम जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में भी इन सुपारी के गणेश जी को प्रतिमाओं के लिए खासा आकर्षण देखा गया । ह्यूमैनिटी आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों द्वारा इन प्रतिमाओं को सभी तक उपलब्ध कराने अपने दूरभाष नंबर उपलब्ध कराए गए है । इन नंबर पर कॉल करके यह प्रतिमाएं प्राप्त की जा सकती है ।